मधुबनीः जिले में आसमान से गिरी पत्थर को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, राज्य ईकाई और पटना से दो सदस्यीय टीम गुरुवार को जिले के लौकही प्रखंड के महादेवा गांव पहुंची. जिस जगह संभावित उल्कापिंड गिरी, टीम ने वहां का जायजा लिया.
किया जाएगा मुआयना
टीम के सदस्य नवनीत रंजन एवं उदीप्ता कर ने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल से मिलकर संभावित उल्कापिंड के बारे में जानकारी ली. बताया जा रहा है कि अब भूसर्वेक्षक दल की टीम बरामद उल्कापिंड के स्थल का मुआयना करेगी. टीम स्थानीय लोगों से इस संबंध में बात कर रिपोर्ट तैयार करेगी.
बिहार म्यूजियम में रखा गया
बता दें कि जिले के लौकही प्रखंड के महादेवा गांव में दो दिन पहले बारिश के दौरान आसमान से एक रहस्यमय पत्थर गिरने जमीन में गिरा था. यह रहस्यमय पत्थर लोगों के लिए कौतूहल कर विषय बन गया. पत्थर में चुंबकीय शक्ति भी है. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने पत्थर को देखा. बाद में अधिकारियों को पत्थर का अध्ययन कराने का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पत्थर को फिलहाल बिहार म्यूजियम में रखा गया है.