मधुबनी: जिले के झंझारपुर नगर पंचायत प्रशासन बिजली आपूर्ति बहाल करने के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन यह खर्च सिर्फ कागजों पर ही दिखाई दे रहा है. लोगों को इसके कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली के खंभे पर लगे लाइट खस्ताहाल होकर बंद
नगर पंचायत प्रशासन ने शहर के अधिकांश जगहों पर बिजली के खंभे पर स्ट्रीट लाइट एवं वेपर लाइट लगवायी थी, ताकि शहर में लोगों को रौशनी की सुविधाएं मुहैया कराई जाए. लेकिन धीरे-धीरे खस्ताहाल होकर ये बंद हो गई हैं. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कागज पर खर्च हो रहे रुपये, मगर काम ठप
नगर पंचायत में लाइट को न ही ठीक करवाया जा रहा है और न ही दोबारा लाइट लगवाई जा रही है. कागज पर लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. वार्ड नम्बर 8, 9, 10 और 15 में यही समस्या है. इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.