मधुबनी: जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के विशौल गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में महिला खाताधारक से फर्जी तरीके से लाखों रुपए निकालने का मामला सामने आया है. दरअसल, बैंक खाते से करीब साढ़े सात लाख रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप एक महिला खाताधारक ने लगाया है.
ये भी पढ़ें- 676 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 1 ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद
महिला के बैंक खाते से राशि गायब
विशौल गांव के पीड़ित महिला फाजिला खातून ने बताया कि उसका पति विदेश में मजदूरी करता है. वह वहां से हर महीने पैसे भेजा करता था. इधर, बैंक के कैशियर कभी केवाईसी तो कभी आधार लिंक के नाम पर विड्रॉल पर अंगूठा निशान लेने घर पर आ जाता था. कभी-कभी कैश निकालने के लिए भी विड्रॉल पर निशान लेने के बाद कैश नहीं देता था और बहाना बना देता था कि लिंक फेल हो गया. घर चली जाओ घर पर आकर रुपया दे देंगे.
साढ़े 7 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा
महिला को ये पता ही नहीं चला कि उसके खाते से पैसों की निकासी हो रही है. धीरे-धीरे महिला के खाते से करीब साढ़े 7 लाख रुपये निकाल लिए गए. इसका खुलासा तब हुआ जब महिला के पति मो. सिराजुल विदेश से घर आए और घर बनाने के लिए बैंक से रुपये निकालने गए तो उसके खाते में पैसे ही नहीं थे. ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट निकलवाने के बाद उसे पता चला कि उसके खाते से कई किस्तों में लाखों रुपये निकाले जा चुके हैं. जब पत्नी से पूछा तो पूरी मामला समझ में आया.
पीड़ित ने की कार्रवाई की भी मांग
महिला ने इस मामले को लेकर बैंक के वरीय अधिकारी को लिखित शिकायत भेजकर कार्रवाई की भी मांग की है. वहीं, आरबीआई अधिकारियों को पत्र भेजकर बैंक खाते से गायब बड़ी रकम के नहीं मिलने पर दुःख में आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है. जिसकी सारी जिम्मेवारी बैंक कैशियर की होगी. इतना ही नहीं, महिला समेत उसकी मदद करने वालों को कुछ असामाजिक तत्वों से धमकी दी जा रही है. फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात भी कही जा रही है. जिससे महिला सदमे में है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: नेपाल से लाया जा रहा 40 किलो गांजा बरामद
बैंक के प्रबंधक मनोज प्रसाद साह ने बताया कि महिला का आरोप बेबुनियाद है. वैसे विभागीय जांच भी चल रही है. जांच में इसका खुलासा हो जाएगा कि महिला के खाते से अवैध निकासी नहीं हुई है. अब देखना है कि वरीय अधिकारियों के द्वारा पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है.