मधुबनी: जिले के झंझारपुर अंतर्गत आरएस ओपी थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई की शाखा से झांसा देकर रुपये की निकासी मामले में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक झंझारपुर प्रखंड के नरुआर गांव निवासी 69 वर्षीय मोहित मिश्र चेक द्वारा रुपये निकासी कराने आरएस भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पर पहुंचे थे. शाखा के अंदर अपने बगल में बैठे एक अनजान व्यक्ति को चेक द्वारा रुपये निकालने के लिए विडड्रोल फ्रॉम भरने दिया. उस व्यक्ति ने चालाकी कर एक चेक को भर कर गलत हो जाने की बात कह दूसरा चेक भर कर दे दिया. जालसाज ने पहले वाला चेक अपने पास रख लिया.
1 घंटे बाद रुपए की निकासी करने आया जालसाज
20 हजार रुपये की निकासी करने के बाद निकासी चेक से पहले वाला क्रम संख्या वाले चेक की जानकारी बैंक एकाउंटेंट को दी. कैशियर ने पूर्व के चेक संख्या को कैंसिल कर दिया. लगभग एक घंटे के बाद जालसाज चेक से निकासी करने आया. सूचना के मुताबिक पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जालसाज की पहचान आरएस ओपी थाना क्षेत्र के दीप गांव निवासी राम बाबू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस गहन पूछताछ कर रही हैं.