मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रदेश में तैयारियां अंतिम चरण में है. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र आलोक कुमार ने लौकहा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने एनडीए एवं यूपीए पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने निशाना साधते हुए बताया कि एनडीए और यूपीए महाबली को टिकट दे रहे हैं. धन सेठ को टिकट दे रहे हैं. जिस कारण से अपराध में काफी इजाफा हो रहा है. बलात्कार, लूट जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं. चुनाव में सरकार ने 4 संघ की सिर्फ घोषणाएं की हैं. शिक्षकों को लुभाया जा रहा है. एक भी उद्योग 15 वर्षों में बिहार में नहीं लगाया गया. हर मामले में बिहार सबसे निचले स्तर पर है.
फेल हुई बिहार सरकार
देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से विफल रही है. हमारे गठबंधन में किसी भी बाहुबली को टिकट नहीं दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया 15 साल बनाम 15 साल की लड़ाई नहीं बल्कि बुराई से बुराई की लड़ाई हो रही है. हमारा गठबंधन ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट है. सपा, बसपा, रालोसपा, सोशलिस्ट पार्टी मिलकर बनी हुई है. एनडीए की सरकार को हटाने के लिए यह गठबंधन बनाई गई है. हमारा फ्रंट बिहार में एक नया विकल्प देने का काम करेगा. हमने बेहतर बिहार, स्वच्छ बिहार, उन्मुक्त बिहार का नारा बुलंद किया है.