मधुबनी: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन पर्चा भर रहे हैं. इसी कड़ी में झांझारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने पर्चा भरा है. नीतीश मिश्रा शांतिपूर्ण तरीके से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
इस मौके पर पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले बिहार की क्या स्थिति थी, आप लोगों को पता होगा. अब 15 सालों के बाद बिहार में विकास की धारा बह रही है. एनडीए की सरकार में बिहार की आधारभूत संरचना का काफी विकास किया गया है. गांव-गांव तक सड़क और बिजली पहुंचाई गई है.
बिहार का होगा विकास
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश को आगे बढ़ाने में बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होगी. सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार का बहुत ही विकास होगा. अगर जनता फिर से बहुमत देती है तो नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी राज्य को एक नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.
विपक्ष के पास नहीं है कोई निती और रोड मैप
विपक्ष पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस समय महागठबंध के पास ना कोई नियत है, ना तो कोई नीति है और ना ही कोई रोड मैप है. अगर झांझारपुर की जनता मुझे मौका देती है तो आने वाले समय में झांझारपुर राज्य ही नहीं देश भर में एक महत्वपूर्ण स्थान ग्रहण करेगा.