मधुबनी: पिछले 4 दिनों से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश से कमला बलान नदी खतरे के निशान को पार कर गयी है. नदी खतरे के निशान से 3 फीट ऊपर बह रही है. नदी ने ऐसा रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिससे लोग डरे-सहमे हुए हैं.
जयनगर में नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. जयनगर अनुमंडल के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों के घरों में कमर से अधिक पानी भर गया है. पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण लोग अपने-अपने घरों को छोड़ पलायन कर रहे हैं. जान बचाने के लिए लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
वहीं, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक जयनगर अनुमंडल में निरीक्षण करने पहुंचे. जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से राहत दिलाने के लिए प्रशासन जुटी हुई है. घरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है.
राहत कार्य में जुट रही एसडीआरएफ
बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है. राहत कैंप में खाने की व्यवस्था की जा रही है. इलाका पूरी तरह बाढ़ प्रभावित इलाका है. हमारी बाढ़ नियंत्रण की टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है.