मधुबनी: बिहार के मधुबनी के स्कूल में आग लगने की घटना सामने आई है. लखनौर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीप पश्चिमी में गैस सिलेंडर से आग लग गई जिसमें चार महिला रसोइया झुलसी गईं. आग मध्यान भोजन बानाने के दौरान गैस सिलेंडर में हुए लिकेज से भड़क गई. घायल महिला रसोइयों की पहचान बबीता देवी, रिंकू देवी, सरस्वती देवी और पार्वती देवी के रूप में हुई है.
मिड डे मील बनाने के दौरान हादसा: स्कूल के रसोईया ने बताया कि सभी बच्चों के मध्याह्न भोजन बना रहीं थी, जिस दौरान खाना बनाने वाले चूल्हे से कम आंच आ रही थी. जिसकी वजह से सिलेंडर को हिलाकर देखा गया. इस बाद गैस सिलेंडर के पाईप से आग अचानक तेज हो गई, जिसमें खाना बना रही चार महिला की साड़ी में आग लग गई. इस घटना में वो झुलस गईं.
"हम लोग बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बाना रहे थे. उस दौरान चूल्हे से काफी कम आंच आ रही थी, जिसे देखकर हमने सिलेंडर को हिलाया लेकिन पाइप के पास लिकेज होने की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटे हमारी साड़ी में लग गई, जिस वजह से हम चार लोग झुलस गए." -रसोइया
रसोइयों की हालत खतरे से बाहर: स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिंह यादव ने कहा कि चार महिला रसोइया गैस सिलेंडर के पाइप में हुए रिसाव से लगी आग में झुलस गईं हैं. सभी महिला को आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल भेज कर इलाज करवाया जा रहा है, चिकित्सक ने कहा है कि चिंता का कोई विषय नहीं है, सभी का प्राथमिकी उपचार कर दिया गया है. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं.
"उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप में लिकेज हो गया, जिससे आग लग गई. इस घटना में चार महिला रसोइया झुलस गईं. सभी का अनुमंडल अस्पताल प्राथमिकी उपचार कर दिया गया है और वो खतरे से बाहर हैं."-प्रदीप कुमार सिंह यादव, प्रधानाचार्य
पढ़ें-Fire in Madhubani: शॉर्ट सर्किट से दुकान और घर में भीषण आग, 45 लाख की संपत्ति जलकर राख