मधुबनी: जिले के कलुआही प्रखंड के पाली मोहन पंचायत के कपरिया गांव में शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
शॉर्ट सर्किट होने से लगी
रीता देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात में अचानक घर में आग लग गई. बेटी की शादी के लिए घर में एक लाख रुपये, सोने का गहना, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, पशु सब खरीद कर रखे हुए थे. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक तार दूसरे तार में टकरा गई. जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई.
घर के सभी सदस्य सुरक्षित
इस घटना में एक मवेशी और तीन बकरी जल गए. वहीं घर के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. पीड़ित छट्ठू पासवान ने बताया कि शुक्रवार की रात 12 बजे अचानक बिजली की तार घर के ऊपर गिर जाने से आग लग गई. जिसमे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.