मधुबनीः जिले के उच्चैठ में शुक्रवार को उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इस दौरान पुलिस पर स्थानीय लोगों की ओर से रोड़ेबाजी की गई थी. अब पुलिस ने इसी को लेकर सख्ती दिखाते हुए कई लोगों पर कार्रवाई की है. पुलिस पर पथराव करने को लेकर प्रशासन ने मुखिया सहित 4 लोगों को नामजद व 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है.
इसे भी पढ़ेंः मधुबनी के उच्चैठ में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने बरसाए रोड़े, खूब बवाल काटा
कोर्ट के आदेश से चला था बुलडोजर
शुक्रवार को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उच्चैठ गांव में जिलापरिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गए मकान व दुकानों को हटाने के लिए पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस व प्रशासन पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने जबरदस्त विरोध किया और अतिक्रमण हटवाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस जवानों पर अंधाधुंध रोड़ेबाजी की. लोगों के विरोध के कारण इस काम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. लोगों की ओर से विरोध इतना जबरदस्त था कि पुलिस को अतिक्रमण हटाने में शाम हो गई.
2 महिला पुलिस सहीत अधिकारी भी हुए थे चोटिल
इस रोड़ेबाजी में 2 महिला पुलिस कर्मी सहित पुलिस के 6 जवान, पदाधिकारी व बेनीपट्टी सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता व बेनीपट्टी एसडीओ अशोक कुमार मंडल भी चोटिल हो गये थे. लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था की इन सभी को घटना-स्थल से उल्टे पैर भागना पड़ा था. वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज में 6-7 अतिक्रमणकारी भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. अतिक्रमण खाली कराए जाने के दौरान पुलिस ने एक घर से शराब की कुछ बोतलों को बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.