मधुबनी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाकों को एपिसेंटर घोषित किया गया है. इसके साथ ही उन इलाकों में तीन किलोमिटर तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन में भी डाल दिया गया है. साथ ही उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
इस क्रम में शनिवार को अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने राजनगर प्रखंड के बलहा और शिवीपट्टी में बने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दिया है. साथ ही सील किए गए सीमा पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है.
निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें और सरकार के निर्देशों का पालन करें. तभी देश को कोरोना जैसी महामारी से निजात मिलेगा.