ETV Bharat / state

अवैध कब्जा को रोकने गई प्रशासनिक टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, एक अधिकारी सहित 4 जवान जख्मी

पुलिस-प्रशासन की टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 11 नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अवैध कब्जा
अवैध कब्जा
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 3:40 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Madhubani) में अवैध कब्जा को रोकने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. लोहे की छड़, खंता और ईंट-रोड़े से हमला किया गया है. जिसमें एक अधिकारी सहित 4 जवान घायल हो गए हैं. घटना अंधराठाढ़ी मुख्यालय बाजार के एनडीजे कॉलेज के पास की है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: बाहर से आए ट्रक चालकों से लूटपाट-चाकूबाजी, उग्र लोगों ने किया सड़क जाम

बताया जाता है कि पुलिस-प्रशासन की टीम मधुबनी के पश्चिमी कोसी नहर की जमीन पर अवैध कब्जा को रोकने गयी थी. तभी अतिक्रमणकारियों ने उन पर हमला बोल दिया. पुलिस से पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया. इतना ही नहीं एक अधिकारी को नहर के पानी में डूबाकर मारने की कोशिश की गई. इस हमले में एएसआई आमोद सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं. जबकि एएसआई सत्य जय सिंह, अमर उरांव, गृहरक्षक शिवनाथ यादव, भागेश्वर यादव, चौकीदार मो. मुस्लिम को हल्की चोट लगी है.

वहीं, पुलिस ने मौका-ए-वारदात से चार लोगों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में जाने वालों में आरोपित राधाकांत भंडारी, शोभाकांत भंडारी, राजू चौधरी और सुमन भंडारी शामिल है.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीण ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई

अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि नामजद और अज्ञात आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि पश्चिमी कोसी नहर के कनीय अभियंता परमानंद शर्मा के आवेदन पर अंधराठाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

शिकायतकर्ता ने 11 नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए बताया कि वे राजस्व कर्मचारी और पुलिस बल के साथ गौड़ लघु नहर की जमीन पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा को रोकने के लिए गए थे. निर्माण कार्य रोकने पर अतिक्रमणकारी और उनके लोगों ने लोहे के रॉड, बेलचा और ईंट-पत्थर से पुलिस बल पर हमला कर दिया.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Madhubani) में अवैध कब्जा को रोकने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. लोहे की छड़, खंता और ईंट-रोड़े से हमला किया गया है. जिसमें एक अधिकारी सहित 4 जवान घायल हो गए हैं. घटना अंधराठाढ़ी मुख्यालय बाजार के एनडीजे कॉलेज के पास की है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: बाहर से आए ट्रक चालकों से लूटपाट-चाकूबाजी, उग्र लोगों ने किया सड़क जाम

बताया जाता है कि पुलिस-प्रशासन की टीम मधुबनी के पश्चिमी कोसी नहर की जमीन पर अवैध कब्जा को रोकने गयी थी. तभी अतिक्रमणकारियों ने उन पर हमला बोल दिया. पुलिस से पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया. इतना ही नहीं एक अधिकारी को नहर के पानी में डूबाकर मारने की कोशिश की गई. इस हमले में एएसआई आमोद सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं. जबकि एएसआई सत्य जय सिंह, अमर उरांव, गृहरक्षक शिवनाथ यादव, भागेश्वर यादव, चौकीदार मो. मुस्लिम को हल्की चोट लगी है.

वहीं, पुलिस ने मौका-ए-वारदात से चार लोगों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. न्यायिक हिरासत में जाने वालों में आरोपित राधाकांत भंडारी, शोभाकांत भंडारी, राजू चौधरी और सुमन भंडारी शामिल है.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीण ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई

अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि नामजद और अज्ञात आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि पश्चिमी कोसी नहर के कनीय अभियंता परमानंद शर्मा के आवेदन पर अंधराठाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

शिकायतकर्ता ने 11 नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए बताया कि वे राजस्व कर्मचारी और पुलिस बल के साथ गौड़ लघु नहर की जमीन पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा को रोकने के लिए गए थे. निर्माण कार्य रोकने पर अतिक्रमणकारी और उनके लोगों ने लोहे के रॉड, बेलचा और ईंट-पत्थर से पुलिस बल पर हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.