मधुबनी(झंझारपुर): चुनावी परिणामों की घोषणा और दिवाली-छठ को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. इलाके में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. क्राइम कंट्रोल को लेकर डीएसपी आशीष आंनद ने अपने कार्यलय कक्ष में मीटिंग की.
बैठक में सभी थानाध्यक्षों को डीएसपी ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बधाई दी. मौके पर डीएसपी आशीष आंनद ने कहा कि दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ पर विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने की जरूरत है. डीएसपी ने सभी 9 थानों को लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
तस्करों पर पैनी नजर
डीएसपी ने शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने और तस्करों की गिरफ्तार कर जेल भेजने का भी आदेश दिया. बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर महफूज आलम, झंंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्र मनी, अररिया संग्राम पुलिस ओपी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी, भैरव स्थान थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज, झंंझारपुर आर एस पुलिस ओपी थानाध्यक्ष अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, मधेपुर थानाध्यक्ष अजित सिंह, अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मण, भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार और लखनौर थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.