ETV Bharat / state

मधुबनीः LOCKDOWN 5 को लेकर DM ने अधिकारियों को दिए निर्देश - पास की अनिवार्यता समाप्त

डीएम ने सभी बीडीओ को मास्क के उपयोग और मुखिया को बोलकर मास्क और साबुन के वितरण कराने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि मास्क जीविका से खरीदें. सभी सरकारी कार्यालय में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करें.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 8:51 AM IST

मधुबनीः कोरोना को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जारी निर्देशों को लेकर जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे ने मोबाइल ऐप के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. डीएम ने जिले में 15 जून तक ही क्वॉरेंटाइन कैंप चलाने के निर्देश दिए.

स्कूल शुरू कराने के निर्देश
डीएम डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि 15 जून क्वॉरेंटाइन कैंप चलाने की अपर लिमिट है. इस दौरान अगर 14 दिन पूरे करने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या शून्य हो जाती है तो पहले भी इसे बंद किया जा सकता है. उन्होंने अधिकारियों को 15 जून के बाद विद्यालयों को सैनिटाइज कराकर शुरू करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह एक्टिविटी शुरू हो जाएगी.

सरकारी कार्यालय में 100 प्रतिशत उपस्थिति
डीएम ने सभी बीडीओ को मास्क के उपयोग और मुखिया को बोलकर मास्क और साबुन के वितरण कराने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि मास्क जीविका से खरीदे, सभी सरकारी कार्यालय में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करें और प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली थाना दिवस को नियमित करें.

धारा 144 रहेगा लागू
नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि कहीं भी आने जाने के लिए निजी गाड़ी के लिए पास की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. बशर्ते गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोग ही बैठे हो. जिले में धारा 144 लागू रहेगा. शादी के अवसर पर अधिकतम 50 लोग और श्राद्ध के अवसर पर 20 लोग के शामिल होने कि पूर्वानुमति एसडीओ से लेनी होगी. इस दौरान एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने भी वीसी के माध्यम से सभी एसडीपीओ और एसएचओ को अपने अपने अनुमंडल और प्रखंड में गस्ती बढ़ाने के साथ वाहन की जांच नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और एसएचओ मौजूद रहे.

मधुबनीः कोरोना को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जारी निर्देशों को लेकर जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे ने मोबाइल ऐप के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. डीएम ने जिले में 15 जून तक ही क्वॉरेंटाइन कैंप चलाने के निर्देश दिए.

स्कूल शुरू कराने के निर्देश
डीएम डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि 15 जून क्वॉरेंटाइन कैंप चलाने की अपर लिमिट है. इस दौरान अगर 14 दिन पूरे करने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या शून्य हो जाती है तो पहले भी इसे बंद किया जा सकता है. उन्होंने अधिकारियों को 15 जून के बाद विद्यालयों को सैनिटाइज कराकर शुरू करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह एक्टिविटी शुरू हो जाएगी.

सरकारी कार्यालय में 100 प्रतिशत उपस्थिति
डीएम ने सभी बीडीओ को मास्क के उपयोग और मुखिया को बोलकर मास्क और साबुन के वितरण कराने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि मास्क जीविका से खरीदे, सभी सरकारी कार्यालय में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करें और प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली थाना दिवस को नियमित करें.

धारा 144 रहेगा लागू
नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि कहीं भी आने जाने के लिए निजी गाड़ी के लिए पास की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. बशर्ते गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोग ही बैठे हो. जिले में धारा 144 लागू रहेगा. शादी के अवसर पर अधिकतम 50 लोग और श्राद्ध के अवसर पर 20 लोग के शामिल होने कि पूर्वानुमति एसडीओ से लेनी होगी. इस दौरान एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने भी वीसी के माध्यम से सभी एसडीपीओ और एसएचओ को अपने अपने अनुमंडल और प्रखंड में गस्ती बढ़ाने के साथ वाहन की जांच नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और एसएचओ मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.