मधुबनीः जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. यहां तक की कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम कोशिशें भी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहरः मगध मेडिकल अस्पताल में 12 घंटे में 11 मरीजों की मौत
इसी कड़ी डीएम अमित कुमार और एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने रामपट्टी स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने पीपीई किट पहनकर अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों से उनका हाल जाना.
'जिले में कोरोना से निपटने के लिए व्यवस्था दुरुस्त है. जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लोगों को अपने स्तर से सावधानी बरतनी चाहिए. सभी लोगों को मास्क लगाना चाहिए और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए'.- अमित कुमार, डीएम