ETV Bharat / state

मधुबनी: मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर DM और SP ने किया बांधों का निरीक्षण - visit

सीएम के जयनगर आगमन को लेकर जिलाधिकारी डॉ नीलेश राम चन्द्र देवड़े और पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने कई अधिकारियों के साथ कमला बांध बॉर्डर क्षेत्र इनर्रवा के अकोंन्हा बांध, बेतोंन्हा बांध पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 7:24 AM IST

मधुबनी (जयनगर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जयनगर में संभावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार की देर शाम जिले के वरीय अधिकारियों ने इलाके में बांध के कार्यों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश राम चन्द्र देवड़े और पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने कई अधिकारियों के साथ कमला बांध बॉर्डर क्षेत्र इनर्रवा के अकोंन्हा बांध, बेतोंन्हा बांध पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.

अधिकारियों को दिए कई निर्देश
डीएम, एसपी ने अधिकारियों और कर्मियों को बांध पर चल रहे कार्यों और सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम और एसपी ने कमलापुल क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. सीएम के आगमन और निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अजय कुमार, एसडीएम शंकर शरण ओमी, डीएसपी सुमित कुमार, सर्किल इंसपेक्टर प्रवीण कुमार , बीडीओ चंद्रकांता, सीओ संतोष कुमार समेत अन्य विभागों के पदाधिकारीगण, पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे.

पेश है रिपोर्ट

सीएम का संभावित दौरा
बता दें कि पिछले वर्ष बाढ़ आने से इस इलाके के कई बांध टूट गया था. इससे क्षेत्र में काफी क्षति हुई थी. इन्हीं बांधों पर चल रहे कार्यों के निरीक्षण को लेकर मुख्यमंत्री इस क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने का निर्देश दिया गया है.

मधुबनी (जयनगर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जयनगर में संभावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार की देर शाम जिले के वरीय अधिकारियों ने इलाके में बांध के कार्यों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश राम चन्द्र देवड़े और पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने कई अधिकारियों के साथ कमला बांध बॉर्डर क्षेत्र इनर्रवा के अकोंन्हा बांध, बेतोंन्हा बांध पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.

अधिकारियों को दिए कई निर्देश
डीएम, एसपी ने अधिकारियों और कर्मियों को बांध पर चल रहे कार्यों और सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम और एसपी ने कमलापुल क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. सीएम के आगमन और निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अजय कुमार, एसडीएम शंकर शरण ओमी, डीएसपी सुमित कुमार, सर्किल इंसपेक्टर प्रवीण कुमार , बीडीओ चंद्रकांता, सीओ संतोष कुमार समेत अन्य विभागों के पदाधिकारीगण, पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे.

पेश है रिपोर्ट

सीएम का संभावित दौरा
बता दें कि पिछले वर्ष बाढ़ आने से इस इलाके के कई बांध टूट गया था. इससे क्षेत्र में काफी क्षति हुई थी. इन्हीं बांधों पर चल रहे कार्यों के निरीक्षण को लेकर मुख्यमंत्री इस क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.