मधुबनी: लॉकडाउन में सरकार की ओर से गरीबों को सहायता राशि दी जा रही है. केंद्र सरकार लोगों के जन धन खाते में पैसा दे रही है. पैसा निकालने के लिए लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी कर रहे हैं. ताजा मामला जिले के कलुआही हरिपुर का है. जहां एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में उपद्रवियों ने ग्राहक और बैंक संचालक के साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई.
ग्राहक सेवा केंद्र के गार्ड रंजीत कुमार ने बताया कि दिन के 3 बजे के आसपास सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सेवा केंद्र काम किया जा रहा था. उसी दरम्यान मजरही निवासी वार्ड सदस्य पुत्र विजय चौधरी ने आकर ग्राहक और ग्राहक सेवा केंद्र के स्टाफ के साथ गाली गलौच की. उन्होंने बताया कि जब समझाने की कोशिश की गई, तब वो मारपीट पर उतर गए.
मामले की हो रही जांच
बता दें कि एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की ओर से फोन से कलुआही थानाध्यक्ष राज कुमार मंडल को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच की बात कही जा रही है.