ETV Bharat / state

25 के बदले दे रहे थे 18 किलो अनाज, शिकायत पर जनवितरण प्रणाली के डीलर ने दंपत्ति को जमकर पीटा

मामला जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अकौर गांव के वार्ड संख्या 5 का है. यहां उपभोक्ता सुंदर कुमार महासेठ और उसकी पत्नी रेखा देवी को जनवितरण प्रणाली के डीलर ने जमकर पीटा है.

author img

By

Published : Jun 25, 2019, 12:10 AM IST

dealer-of-public-distribution-system-beating-a-consumer-1

मधुबनी: जिले में जनवितरण प्रणाली के डीलर और उसके समर्थकों ने एक उपभोक्ता दंपत्ति को जमकर पीटा है. पिटाई से उपभोक्ता की हालत गंभीर है. वहीं, संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी जा चुकी है. पुलिस जांच में जुट गई है.

मामला जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अकौर गांव के वार्ड संख्या 5 का है. यहां उपभोक्ता सुंदर कुमार महासेठ और उसकी पत्नी रेखा देवी ने 25 किलो अनाज के बदले 18 किलो अनाज देने की शिकायत जैसे ही डीलर से की. वो अपने समर्थकों के साथ उन्हें पीटने लगे. इस पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है.

जानकारी देते पीड़ित उपभोक्ता

पुलिस से की शिकायत
इस मामले में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अनीता कुमारी और उनके पति सहित संबंधियों और समर्थकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवायी गई है. थानाध्यक्ष बेनीपट्टी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

मधुबनी: जिले में जनवितरण प्रणाली के डीलर और उसके समर्थकों ने एक उपभोक्ता दंपत्ति को जमकर पीटा है. पिटाई से उपभोक्ता की हालत गंभीर है. वहीं, संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी जा चुकी है. पुलिस जांच में जुट गई है.

मामला जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अकौर गांव के वार्ड संख्या 5 का है. यहां उपभोक्ता सुंदर कुमार महासेठ और उसकी पत्नी रेखा देवी ने 25 किलो अनाज के बदले 18 किलो अनाज देने की शिकायत जैसे ही डीलर से की. वो अपने समर्थकों के साथ उन्हें पीटने लगे. इस पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है.

जानकारी देते पीड़ित उपभोक्ता

पुलिस से की शिकायत
इस मामले में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अनीता कुमारी और उनके पति सहित संबंधियों और समर्थकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवायी गई है. थानाध्यक्ष बेनीपट्टी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Intro:मधुबनी
शिकायत करने पर डीलर तथा उनके समर्थकों ने उपभोक्ता को पीटा
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अकौर गांव वार्ड 5 में शिकायत करने गये उपभोक्ता को जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अनीता कुमारी और उनके पति सहित संबंधियों व समर्थकों द्वारा पीट पीटकर जख्मी किर दिया गया। घायल की पहचान अकौर गांव के सुंदर कुमार महासेठ और रेखा देवी के रूप में की गयीं हैं। घायल महासेठ ने थाना में आवेदन देने के बाद बताया कि वे अंत्योदय के 25 किलो के बदले 18 किलो अनाज मिलने पर जब जनवितरण प्रणाली के विक्रेता अनीता कुमारी के पास शिकायत करने गये, तो डीलर, उनके पति सिकंदर महासेठ सहित सम्बन्धियों और समर्थकों द्वारा हमला कर दिया तथा सिकंदर महासेठ जान मारने के नियत से फरसा से सीर पर मारकर अधमरू कर दिया। साथ ही उनकी भावी रेखा देवी जब उन्हें बचाने आयी तो सबो ने उनको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया एवं लज्जा भंग करने के उदेश्य से कपड़ा फारकर अर्धनग्न कर दिया। इधर घायल अवस्था में ही सुंदर तथा उनकी भावी रेखा थाना पर पहुंची जहां पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पहले ईलाज कराने की बात कहीं गयीं।

वहीं थानाध्यक्ष बेनीपट्टी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ हैं, मामले की जांच की जा रही हैं।

*बाईट:- घायल सुंदर महासेठ*

*बाईट:- जख्मी रेखा देवी*Body:मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.