मधुबनी: जिले में जनवितरण प्रणाली के डीलर और उसके समर्थकों ने एक उपभोक्ता दंपत्ति को जमकर पीटा है. पिटाई से उपभोक्ता की हालत गंभीर है. वहीं, संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी जा चुकी है. पुलिस जांच में जुट गई है.
मामला जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अकौर गांव के वार्ड संख्या 5 का है. यहां उपभोक्ता सुंदर कुमार महासेठ और उसकी पत्नी रेखा देवी ने 25 किलो अनाज के बदले 18 किलो अनाज देने की शिकायत जैसे ही डीलर से की. वो अपने समर्थकों के साथ उन्हें पीटने लगे. इस पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है.
पुलिस से की शिकायत
इस मामले में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अनीता कुमारी और उनके पति सहित संबंधियों और समर्थकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवायी गई है. थानाध्यक्ष बेनीपट्टी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.