मधुबनी: प्रदेश में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के जयनगर में एक और युवक की हत्या कर शव को NH-105 फेंका गया था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. आम लोगों में दहशत माहौल कायम हो चुका है, क्योंकि कब किसको मौत की नींद सुला दिया जाए यह कहना मुश्किल लग रहा है.
जयनगर थाना क्षेत्र का है मामला
जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कुआढ़ गांव में एक 28 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या कर युवक का शव NH-105 के किनारे फेंक दिया गया था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. खासकर आम लोगों में इस हत्या को लेकर डर पैदा हो गई है, क्योंकि आए दिन इस इलाके में हत्या की वारदात सामने आती रहती है.
शव की शिनाख्त में जुटी है पुलिस
NH-105 के किनारे मिला युवक का शव की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर पहुंचे जयनगर सहायक थानाध्यक्ष सत्य नारायण सारंग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस युवक के शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.