मधुबनी: जिले में दो दिनों से हुई भारी बारिश और तेज हवा के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के साथ ही तेज पछुआ हवा के कारण हजारों हेक्टेयर में लगी दलहन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई. इससे किसान काफी मायूस हैं.
दलहन की फसल को नुकसान
इस बार दलहन की बहुत बढ़िया फसल हुई थी, लेकिन तेज हवा के कारण फसलें दलहन की पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई है, जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं. मौसम ने आम के मंजर को भी काफी प्रभावित किया है. बारिश और पछुआ हवा के कारण किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ेगी जो किसान के लिए पीड़ादायक साबित हो रही है.
तापनान में दर्ज की गई गिरावट
भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. बेमौसम भारी बारिश तेज हवा के कारण घर में रहने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.