मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी और कलना के बीच पेट्रोल पंप के निकट अपराधियों ने मां-बेटे से 3 लाख रुपये लूट लिए (Criminals Looted Three Lakhs In Madhubani). हरलाखी थाना क्षेत्र के भक्ताटोल बिटुहर निवासी छेदी मंडल अपनी मां गंगिया देवी के साथ एसबीआई शाखा एवं केनरा बैंक शाखा से रुपए निकालकर घर जा रहे जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने पीछा कर रुपयों से भरा झोला छीनकर उमगाव की तरफ भाग गये.
ये भी पढ़ें- CCTV फुटेज ने पुलिस को भी हिला डाला.. फुल तैयारी से आए थे 'कैश वैन' लुटेरे
इस संबंध में छेदी मंडल ने बासोपट्टी पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. छेदी मंडल ने बताया कि वह अपनी मां गंगिया देवी के साथ एसबीआई बासोपट्टी में रुपए निकालने आए थे. उनकी पत्नी केनरा बैंक बासोपट्टी से रुपए निकाला कर आयी. इसके बाद हमलोग तीनों आदमी रुपए के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इसी बीच बासोपट्टी एव कलना के बीच पेट्रोल पंप के निकट बाइक सवार दो अपराधी पीछे से आये और तीन लाख रुपये से भरा झोला छीनकर उमगाव की तरफ फरार हो गये. झोला छीना झपटी में अपराधियों ने महिला को बाइक से गिरा भी दिया था.
बसोपाट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से बैंक और लूट की घटना के बीच के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: हथियार के बल पर शिक्षक के घर से लाखों की लूट
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP