ETV Bharat / state

Madhubani Crime: अज्ञात महिला की गोली मारकर हत्या, गोलियों की आवाज से थर्राया इलाका - Murder In Madhubani

मधुबनी में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र की है. महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में महिला की हत्या
मधुबनी में महिला की हत्या
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 6:24 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने एक अज्ञात महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी और गंगौर सीमा के बीच जमुनी नदी के पास की है. इधर हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि रात को गोली चलने की आवाज सुनकर सभी लोग डर गए. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस दी.

ये भी पढ़ें- रोहतास में महिला की गोली मारकर हत्या, NH-2 से बरामद हुआ शव

अज्ञात महिला की गोली मारकर हत्या: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि जमुनी नदी के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से महिला की पहचान के लिए पूछताछ करने लगी, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

देर रात आई थी गोली चलने की आवाज: पुलिस सत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला को सात गोली मारी गई है. वहीं घटना स्थल से दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा भी बरामद हुआ है. घटना की सूचना पर नेपाल के धनुषा जिले के एसपी विश्वराज खड़का भी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन शव भारतीय सीमा क्षेत्र में होने के कारण वापस नेपाल लौट गये.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल के भेज दिया है. वहीं मृत महिला की पहचान में स्थानीय थाना की पुलिस जुटी हुई है. हरलाखी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गांव के लोगों के द्वारा गोली चलने की आवाज सुनकर इसकी सूचना हम लोगों को दी गई.

"गांव के लोगों के द्वारा गोली चलने की आवाज सुनकर इसकी सूचना हम लोगों को दी गई. सूचना पाते ही जब हम लोग वहां पर पहुंचे तो महिला के शव के पास से दो खोखा मिला. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में जांच की जा रही है."- मनोज कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की निंदा करते हुए स्थानीय लोगों ने कांड का जल्द उद्धभेदन करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है. बता दें कि लगातार बढ़ रहे हत्या, डकैती, बाइक चोरी की घटना से इलाके के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में चोरी और डकैती की कई वरदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस की हाथ अभी भी खाली है. उद्भेदन की दिशा में पहल पुलिस पादाधिकारी नहीं दिखाती है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने एक अज्ञात महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी और गंगौर सीमा के बीच जमुनी नदी के पास की है. इधर हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि रात को गोली चलने की आवाज सुनकर सभी लोग डर गए. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस दी.

ये भी पढ़ें- रोहतास में महिला की गोली मारकर हत्या, NH-2 से बरामद हुआ शव

अज्ञात महिला की गोली मारकर हत्या: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि जमुनी नदी के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से महिला की पहचान के लिए पूछताछ करने लगी, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

देर रात आई थी गोली चलने की आवाज: पुलिस सत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला को सात गोली मारी गई है. वहीं घटना स्थल से दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा भी बरामद हुआ है. घटना की सूचना पर नेपाल के धनुषा जिले के एसपी विश्वराज खड़का भी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन शव भारतीय सीमा क्षेत्र में होने के कारण वापस नेपाल लौट गये.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल के भेज दिया है. वहीं मृत महिला की पहचान में स्थानीय थाना की पुलिस जुटी हुई है. हरलाखी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गांव के लोगों के द्वारा गोली चलने की आवाज सुनकर इसकी सूचना हम लोगों को दी गई.

"गांव के लोगों के द्वारा गोली चलने की आवाज सुनकर इसकी सूचना हम लोगों को दी गई. सूचना पाते ही जब हम लोग वहां पर पहुंचे तो महिला के शव के पास से दो खोखा मिला. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में जांच की जा रही है."- मनोज कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की निंदा करते हुए स्थानीय लोगों ने कांड का जल्द उद्धभेदन करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है. बता दें कि लगातार बढ़ रहे हत्या, डकैती, बाइक चोरी की घटना से इलाके के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में चोरी और डकैती की कई वरदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस की हाथ अभी भी खाली है. उद्भेदन की दिशा में पहल पुलिस पादाधिकारी नहीं दिखाती है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.