मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में एक कलयुगी मां की ममता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. बिस्फी थाना क्षेत्र के नूर चक गांव की झाड़ी में एक नवजात बच्ची फेंकी हुई मिली. रविवार को लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. चाइल्ड लाइन केयर सेंटर को इसकी सूचना दी गई. इस घटना से लोग विभिन्न प्रकार की चर्चाएं कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः Madhubani Crime: संदेहास्पद स्थिति में मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
चाइल्ड केयर की टीम ले गयीः बिस्फी थाना पुलिस के सहयोग से चाइल्ड हेल्पलाइन मधुबनी से बिस्फी के नुर्चक पहुंची. बच्ची को रेस्क्यू कर झाड़ी से बाहर निकाला गया. बच्ची स्वस्थ थी. उसे देखकर लग रहा था कि कुछ घंटे पहले ही उसका जन्म हुआ है. टीम उस बच्ची को अपने साथ मधुबनी ले गई. चाइल्डलाइन केयर की कर्मचारी रितु कुमारी, भावेश कुमार झा, सोनी कुमारी, उज्जवल कुमार अपने टीम के साथ वहां पहुंची थी.
मां की ममता को कोस रहे थेः चाइल्ड केयर की टीम ने बताया कि बिस्फी थाना पुलिस के द्वारा एक नवजात बच्ची झाड़ी में फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. हमारी टीम वहां पहुंचकर नवजात बच्ची को झाड़ी से बाहर निकलवा कर मधुबनी लाई है. बच्ची फिलहाल सुरक्षित है. इस घटना से लोग विभिन्न प्रकार की चर्चाएं कर रहे हैं. लोग मां की ममता को कोस रहे थे. वहीं लोग अंदेश जता रहे थे कि लोक लाज के डर से मां ने अपनी बच्ची को फेंका होगा, वहीं कुछ लोगों का यह तर्क था कि जिस नवजात को फेंक गया है वह बच्ची है, हो सकता है कि बेटे की चाहत में इसे जन्म दिया होगा.