मधुबनी(झंझारपुर): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी जनता को गोलबंद करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में महागठबंधन के उम्मीदवार और सीपीआई नेता राम नारायण यादव ने अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया.
नामांकन के बाद आयोजित सभा में सीपीआई के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल के नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में अफसरशाही चरम पर है. यह सरकार गरीब विरोधी है. चुनाव आयोग से कई बार हम लोगों ने चुनाव नहीं कराने की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग नहीं माना. कोरोना महामारी के समय चुनाव बहुत बड़ी चुनौती है.
'सरकार ने 15 सालों में की खानापूर्ति'
महागठबंधन उम्मीदवार राम नारायण यादव ने कहा कि एनडीए के 15 साल के शासनकाल में विकास के नाम पर खानापूर्ति की गई. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा झंझारपुर से जीतकर तीन बार मुख्यमंत्री बने. उन्हीं के समय से ही झंझारपुर को जिला बनाने की मांग आ रही है, लेकिन उस पर पहल नहीं की गई. दो बार एनडीए के प्रत्याशी नीतीश मिश्रा बिहार के मंत्री बने. लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो झंझारपुर को जिला अवश्य बनाएंगे.