मधुबनी: जिले के झंझारपुर विधानसभा से सीपीआई उम्मीदवार राम नारायण यादव ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू के शासन को हटाने के लिए महागठबंधन की ओर से नामांकन पर्चा दाखिल किया हूं.
महागठबंधन में 5 पार्टी
बता दें कि महागठबंधन में पांच दल कांग्रेस, राजद, सीपीआई और सीपीआई (एम) हैं. जैसे महाभारत में पांच पांडव ने जीत दर्ज किया था वैसी ही महागठबंधन बिहार चुनाव जीत दर्ज करन चाहती हैं. उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झंझारपुर के बेटा को आगे बढ़ाना चाहिए था. यहां के बेटा को चुनना चाहिए था, लेकिन भारे पर एनडीए प्रत्यशी लाए गए हैं.
सुशासन बाबू ने कुछ नहीं किया
जबकि, प्रत्याशी के पिता तीन बार झंझारपुर से ही जीतकर मुख्यमंत्री बने, लेकिन झंझारपुर का विकास अधूरा पड़ा हुआ है. सालों से झंझारपुर को जिला बनाने की मांग रखी गई है. सुशासन बाबू के समय किसानों को मुआवजा नहीं दी गई. यहां तक कि चीनी मिल को बेच दिया गया.
लोगों से की जीताने की अपील
सीपीआई उम्मीदवार ने राम नारायण यादव ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री बने उसके बावजूद भी सड़क का निर्माण और एक भी पुल-पुलिया नहीं बनाया गया. सिर्फ खानापूर्ति करने में लगे रहे, अब इस चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. उन्होंने जनता से गरीब के बेटे यानि राम नारायण यादव को जीताने की अपील की हैं.