मधुबनीः युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय जिले के दौरे पर पहुंचे. इस क्रम में हरलाखी विधानसभा क्षेत्र स्थित हिसार गांव पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों का हालचाल लिया. इस दौरान वे सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर खर्च हुए पैसों की सीबीआई जांच कराई जाए तो यह अबतक का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा.
'सरकार ने प्रवासियों का किया बुरा हाल'
अमरीश रंजन पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में सरकार और प्रशासन ने प्रवासियों का जो हाल किया, प्रवासी उस दुख को कभी नहीं भूलेंगे. संटक के समय में हजारों प्रवासी अपने-अपने घर लौटे. क्वारंटीन सेंटरों में उन्हें भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर रखा गया. न समय पर भोजन दिया जाता था और न ही सुरक्षा के उचित इंजताम थे. कई जगहों पर इसके विरोध में प्रवासियों ने हंगामा भी किया, फिर भी कोई सुध नहीं ली गई.
'सबक सिखाएगी जनता'
कांग्रेस नेता ने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराध चरम पर है. आए दिन लूट, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. सरकार इसपर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. एक तरफ सरकार प्रवासियों को रोजगार देने की बात कर रही है. दूसरी ओर लोग संकट की इस घड़ी में भी पलायन करने को मजबूर हैं. चुनाव नजदिक है, जनता सबक सिखा देगी.