मधुबनी: गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें जिले के अलग-अलग जगहों पर अलग अलग दलों तथा सामाजिक संस्थाओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया था.
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा
जिले में तमात दलों और चैम्बर ऑफ कामर्स के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महासचिव अनील बैरोलिया ने किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा और चीन के राष्ट्रीय ध्वज को जलाया. इस मौके पर चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया ने कहा कि भारत 1962 का भारत नहीं बल्कि 2020 का भारत बन गया है. आज का भारत हर तरह से सक्षम है जवाब देने के लिए. किसी भी देश से कभी भी अपनी सीमा के सुरक्षा के लिए तैयार है.
आम आदमी पार्टी ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
जिले के आम आदमी पार्टी जयनगर प्रखंड सचिव अमित कुमार महतो की अध्यक्षता में शहीद हुए 20 जवान को याद कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया. वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका गया.
इस दौरान जयनगर शहर के शहिद चौक पर इकट्ठा होकर भारत माता के उन सभी शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव पंकज सिंह प्रियदर्शी एवं आम आदमी पार्टी जयनगर इकाई के प्रखंड सचिव अमित कुमार मौजूद रहे.
जिला कांग्रेस कमेटी ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
सैनिकों के सम्मान में जिला कांग्रेस कमेटी मधुबनी के द्वारा भारत के 20 शहीद सैनीकों की शहादत पर जिला अध्यक्ष प्रोफेसर शीतलाबर झा के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च एवं पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष शीत लाम्बर झा ने कहा कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, जिस प्रकार स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने 1967 में चीन को पराजित कर बदला लिया था एवं 1986 में स्वर्गीय राजीव गांधी ने चीन को घुटने पर खड़ा कर दिया. उसी तरह प्रधानमंत्री भी साहस का परिचय देते हुए चीन को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है की चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर बलवान घाटी में सैनिकों को बंधक बना लिया. इस हमले में हमारे जवान शहीद हो गए.