ETV Bharat / state

'बिहार में अपराध पर जल्द नियंत्रण कर लेगी बिहार सरकार'

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा पर ईटीवी भारत से की खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार को पहले पायदान पर ले जाने की बात कही.

चिराग पासवान
चिराग पासवान
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 9:34 AM IST

मधुबनी: बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान मधुबनी पहुंचे. मधुबनी में चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि इस यात्रा का उद्देश्य बिहार को पहली पायदान पर ले जाना है. बिहार को नंबर वन बनाना है और विकसित बिहार बनाना है.

सीएम पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने बताया कि बिहार के विकसित राज्यों में नंबर वन बनाना है. यात्रा के दौरान चिराग ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. साथ ही कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार जी जंगलराज के विकल्प के रूप में बन कर आए थे. उन्होंने अपराध पर कुछ सालों पहले नियंत्रण पाया था. सुरक्षा के लिए पुलिस की 100 नंबर दिया गया है. लेकिन यह 100 काम नहीं कर रहा. सुरक्षा के लिहाज से इसे शुरू करने की जरूरत है. अपराध नियंत्रण करने के लिए महिला पुलिस की आवश्यकता है. अधिकांश थानों पर महिला पुलिस नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

यात्रा में शामिल होने की अपील
युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है. युवाओं को आईटी के क्षेत्र में बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को जो कुछ भी समस्या है वो इस यात्रा में उसे लेकर आएं. उन सभी समस्याओं को पार्टी घोषणा पत्र में शामिल करेगी. प्रदेश में उद्योग,शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि क्षेत्र में समस्या है. साथ ही कहा कि जो सुझाव आ रहे हैं उसको घोषणा पत्र के माध्यम से नई एनडीए की सरकार से मिलकर समाधान करने की कोशिश की जाएगी. जो भी शिकायतें आएगी सीएम के सामने रखी जाएगी.

मधुबनी: बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान मधुबनी पहुंचे. मधुबनी में चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि इस यात्रा का उद्देश्य बिहार को पहली पायदान पर ले जाना है. बिहार को नंबर वन बनाना है और विकसित बिहार बनाना है.

सीएम पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने बताया कि बिहार के विकसित राज्यों में नंबर वन बनाना है. यात्रा के दौरान चिराग ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. साथ ही कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार जी जंगलराज के विकल्प के रूप में बन कर आए थे. उन्होंने अपराध पर कुछ सालों पहले नियंत्रण पाया था. सुरक्षा के लिए पुलिस की 100 नंबर दिया गया है. लेकिन यह 100 काम नहीं कर रहा. सुरक्षा के लिहाज से इसे शुरू करने की जरूरत है. अपराध नियंत्रण करने के लिए महिला पुलिस की आवश्यकता है. अधिकांश थानों पर महिला पुलिस नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

यात्रा में शामिल होने की अपील
युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है. युवाओं को आईटी के क्षेत्र में बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को जो कुछ भी समस्या है वो इस यात्रा में उसे लेकर आएं. उन सभी समस्याओं को पार्टी घोषणा पत्र में शामिल करेगी. प्रदेश में उद्योग,शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि क्षेत्र में समस्या है. साथ ही कहा कि जो सुझाव आ रहे हैं उसको घोषणा पत्र के माध्यम से नई एनडीए की सरकार से मिलकर समाधान करने की कोशिश की जाएगी. जो भी शिकायतें आएगी सीएम के सामने रखी जाएगी.

Last Updated : Mar 14, 2020, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.