ETV Bharat / state

मधुबनी में 15 साल के बच्चे ने खुद रची अपहरण की साजिश - बच्चे ने अपने अपहरण की साजिश रची

15 साल के लड़के ने अपने ही अपहरण की साजिश खुद ही रच ली. मोबाइल से अपने परिजनों को झूठे अपहरण की सूचना दी. पुलिस ने 2 घंटे में लड़के को दरभंगा से बरामद किया.

पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:02 PM IST

मधुबनीः हरलाखी थाना क्षेत्र के नहरनियां गांव के एक 15 साल के लड़के ने खुद के अपहरण की साजिश रच कर पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. हालांकि पुलिस ने दो घंटे के अंदर उसे बरामद कर लिया. नाबालिग लड़के को उसके परिजनों के हवाले भी कर दिया. लेकिन अपहरण की झूठी खबर से परिजनों व उसके आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के की साजिश को नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर कार सवार को गोलियों से भूना, मौत

लड़के ने खुद ही परिजनों को किया कॉल
जानकारी के मुताबिक शनिवार के दिन घर से खेलने के लिए निकले लड़के ने शाम 7 बजे अपने परिजनों को सूचना दी कि चार आदमी गाड़ी में अपहरण कर मुझे कहीं ले जा रहे हैं. उसने यह भी कहा कि गाड़ी में गिरे एक मोबाइल से वह अपने स्वजनों को अपहरण की सूचना दे रहा है. उसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दी. इस घटना की सूचना उसके परिजनों ने हरलाखी थाना में दी. उसके बाद पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से बंद मोबाइल को ट्रेस कर दरभंगा के रेलवे स्टेशन से उसे बरामद कर लिया. जहां जीआरपी के पुलिस ने भी इस कार्यवाही में मदद की.

दरभंगा रेलवे स्टेशन से बरामद
इस संबंध में बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नहरनियां गांव निवासी भोगेन्द्र भंडारी के 15 वर्षीय पुत्र नारायण भंडारी के अपहरण हो जाने की सूचना कथित तौर पर मिली थी. पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के को दरभंगा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार व साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के साथ हरलाखी एसआई विनय शर्मा ने टीम बनाकर लड़के को दरभंगा रेलवे स्टेशन से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

मधुबनीः हरलाखी थाना क्षेत्र के नहरनियां गांव के एक 15 साल के लड़के ने खुद के अपहरण की साजिश रच कर पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. हालांकि पुलिस ने दो घंटे के अंदर उसे बरामद कर लिया. नाबालिग लड़के को उसके परिजनों के हवाले भी कर दिया. लेकिन अपहरण की झूठी खबर से परिजनों व उसके आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के की साजिश को नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर कार सवार को गोलियों से भूना, मौत

लड़के ने खुद ही परिजनों को किया कॉल
जानकारी के मुताबिक शनिवार के दिन घर से खेलने के लिए निकले लड़के ने शाम 7 बजे अपने परिजनों को सूचना दी कि चार आदमी गाड़ी में अपहरण कर मुझे कहीं ले जा रहे हैं. उसने यह भी कहा कि गाड़ी में गिरे एक मोबाइल से वह अपने स्वजनों को अपहरण की सूचना दे रहा है. उसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दी. इस घटना की सूचना उसके परिजनों ने हरलाखी थाना में दी. उसके बाद पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से बंद मोबाइल को ट्रेस कर दरभंगा के रेलवे स्टेशन से उसे बरामद कर लिया. जहां जीआरपी के पुलिस ने भी इस कार्यवाही में मदद की.

दरभंगा रेलवे स्टेशन से बरामद
इस संबंध में बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नहरनियां गांव निवासी भोगेन्द्र भंडारी के 15 वर्षीय पुत्र नारायण भंडारी के अपहरण हो जाने की सूचना कथित तौर पर मिली थी. पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के को दरभंगा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार व साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के साथ हरलाखी एसआई विनय शर्मा ने टीम बनाकर लड़के को दरभंगा रेलवे स्टेशन से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.