मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बच्चे की तालाब में डूबने से मौत (Child died through drowning in pond at Madhubani) हो गई. जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में गांव के बच्चे खेलते हुए घर से दूर तालाब की तरफ चल गये. उसी समय वह बच्चा अपने साथियों से दूर तालाब के नजदीक चला गया, जिससे पानी में उसका पैर फिसल गया. उसके बाद वह तालाब के पानी में डूब गया. जबतक उसके साथियों ने गांव के लोगों को बताया कि एक साथी पानी में डूब गया. बच्चे को तालाब से निकालकर आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में बच्चे को ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों में बच्चे की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत: परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ बच्चे घर के आसपास खेल रहे थे, उसी समय खेलते खेलते न जाने बच्चें कब गांव के तालाब के पास पहुंच गये. खेलते समय छिपने के लिए वह तालाब के पास चला गया. उसके बाद बालक तालाब के नजदीक चला गया, जहां तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे के तालाब में डुबने की खबर सुन गांव के कुछ लोग आनन-फानन में तालाब के पास पहुंचे. बच्चे को तालाब से निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. उधर सूचना मिलते ही नजदीकी थाना पुलिस मौके पर पहुंच मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं गांव में आसपास के लोगों में मासूम की मौत होने से दुख का माहौल है.
यह भी पढ़ें: कैमूर में मासूम की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौके पर सीओ पहुंचे: सूचना मिलने पर प्रखंड के सीओ सौरभ कुमार मौके पर पहुंचे. सीओ को आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक बालक के परिजनों की स्थिति काफी दयनीय है. इसके पिता मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन करते हैं. इसपर सीओ ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई किया जाएगा. वहीं नजदीकी थाने की पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव वापस कर दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप