मधुबनी: बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर राज्य सरकार ने 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है. इसके मद्देनजर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिले की डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की.
लॉकडाउन को लेकर बनाई गई रणनीति
मुख्य सचिव के साथ आपदा विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य के प्रधान सचिव, कृषि विभाग के प्रधान सचिव भी मौजूद रहे. मुख्य सचिव ने जिले में लॉकडाउन का प्ररूप डीएम को बतलाया. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना नियंत्रण रणनीति पर भी चर्चा की.
बिहार में बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है. मंगलवार तक संक्रमण के आंकड़े 18 हजार की संख्या को पार कर चुका था. जबकि, 143 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बात अगर पूरे भारत की करें तो यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9 लाख की संख्या को पार कर चुका है. जबकि, 23 हजार से अधिक लोग अब तक काल के गाल में समा चुके हैं.