मधुबनी: मुख्य सचिव की ओर से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को राशन उपलब्धता और अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड से वंचित वैसे व्यक्ति जो राशन कार्ड हेतु पात्रता रखते हैं. उसका सर्वेक्षण जीविका की दीदीयों की ओर से किया जा रहा है. सर्वेक्षण कार्य की निगरानी डीपीएम जीविका की ओर से किया जाएगा.
राशन उपलब्ध कराने की कार्रवाई
सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों को अनुमंडल अधिकारी डाटा इंट्री कराकर राशन कार्ड और राशन उपलब्ध कराने की कार्रवाई करेंगे. शहरी क्षेत्र में भी एनयूएलएम की ओर से शहरी क्षेत्र में पात्रता रखने वाले बिना राशन कार्ड वाले व्यक्तियों का सर्वेक्षण कर डाटा संग्रह करेंगे. इसकी माॅनिटरिंग सिटी मैनेजर और कार्यपालक अधिकारी की ओर से किया जाएगा. इसके साथ ही ऐसे राशन कार्डधारी का डाटा जिसका आधार नंबर बैंक खाता से लिंक नहीं है. साथ ही आधार कार्ड, बैंक पासबुक और राशन कार्ड में नाम या अन्य जानकारी भिन्न है. उससे संबंधित सही डाटा भी संग्रहित कर विभाग के वेवसाइट पर अपलोड करने हेतु निर्देश दिया गया.
अनुमंडल अधिकारियों को दिए गए निर्देश
अनुमंडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक को प्रति डीलरवार प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ऐसे राशन कार्ड धारी का डाटा भी संग्रहित करने हेतु निर्देश दिया गया है. जिसका आधार नंबर उपलब्ध नहीं है. आरटीपीएस पर जितने आवेदन स्वीकृत हुए हैं. उसका ऑफलाईन मोड में आधार और बैंक खाते का इंट्री कराने हेतु सभी अनुमंडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया