मधुबनी: कोरोना संक्रमण के उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे मोबाईल एप के जरिए इस संवाद से जुड़े. वहीं अपर समाहर्ता और अन्य पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में भाग लिया.
बैठक में मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 6 फीट की दूरी को अपने आदतों में शामिल करने की अपील की. साथ ही सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कोरोना उन्मूलन के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का निर्देश दिया. उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्रों, पैंपलेट, बैनर, पोस्टर और अन्य माध्यमों से जन-जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिया.
लोगों को उनके घर के पास ही मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों को 15 जून तक बंद कर दिया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों का स्क्लि मैंपिंग कराकर उनको, उनके घर के पास ही रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है. रोजगार के लिए उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री ने जीविका दीदीयों द्वारा तैयार किए गए मास्क के इस्तेमाल पर जोर दिया.