मधुबनी: बीजेपी जिला इकाई ने जयनगर रेलवे स्टेशन चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें लद्दाख बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई. इस दौरान शहीदों की तस्वीरों पर फूल-माला चढ़ाकर दीप जलाई गई और दो मिनट के लिए मौन धारण भी किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष राज कुमार साह ने की.
मौके पर राज कुमार साह ने कहा कि देशवासियों को अपने सेना पर गर्व है. शहीदों का बलिलाद जाया नहीं जाएगा. चीन को मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश मजबूती के साथ भारतीय सेना से साथ खड़ा है.
'पीएम मोदी पर है देश को भरोसा'
वहीं, खजौली विधानसभा के पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर पूरे देश को भरोसा है. यह 1962 वाला नहीं, बल्कि 2020 वाला देश है. जो चीन को छोड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन की इस कायराना हरकत का पुरजोर विरोध और निंदा करता हूं.
दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
इस श्रद्धांजलि सभा में डॉ. ऐपी सिंह, विकास चंद्रा, सुधीर खरगा, गंगा साह, उद्धव कुंवर, सूरज महासेठ, राजेश गुप्ता, अमरेश झा, ओमप्रकाश नायक, किशुनदेव साहनी, अमित मांझी, नीतीश प्रधान, रोहित गुप्ता, पंकज राठौड़ और शंभू प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.