मधुबनी: बिहार महिला समाज जिला इकाई मधुबनी के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया. इस दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. बिहार महिला समाज की प्रदेश महासचिव राजश्री किरण ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के कानपुर के शेल्टर होम में 7 नाबालिग बच्चियों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया. इसके बाद उसकी गर्भवती होने की सूचना अत्यंत निंदनीय है.
सुरक्षित नहीं है बेटियां
महासचिव राजश्री किरण ने कहा कि बिहार महिला समाज पूरे प्रकरण की घोर निंदा करती है. बिहार की भांति उत्तर प्रदेश में भी बालिकाएं सुरक्षित नहीं है. एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है. दूसरी तरफ गंदे काम किये जाते हैं. बेटी कहीं भी सुरक्षित नहीं है.
महिलाओं के लिए बने सुरक्षित कानून
महासचिव राजश्री किरण ने कहा कि मधुबनी के रहिका में गैंगरेप का मामला सामने आया है. सरकार महिलाओं के लिए सुरक्षित कानून बनाए, नहीं तो महिलाएं सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर होंगी. उन्होंने कहा कि अब विपक्षी दल एक जुट होकर प्रदर्शन करने में लग गई है. सरकार को घेरने की कोशिशें की जा रही है. मौके पर शीला देवी, नूतन देवी, गायत्री देवी, नुसरत परवीन, जैनम खातून सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं.