मधुबनी: जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में एएसपी डॉ. शौर्य सुमन की अध्यक्षता में अनुमण्डल क्षेत्र के थाना अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एएसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.
बैठक में एएसपी ने कहा कि जयनगर अनुमंडल बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण क्राइम कंट्रोल और शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने की आवश्यक है. किसी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं, लंबित कांडों की समीक्षा कर कांडों का निष्पादन जल्द करने, केसों के संधारण, विभिन्न विभागीय कागजातों अभिलेखों की गहन जांच की और समीक्षा करते हुए अभियान के तहत फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें - जन संघर्ष के जरिए समाजवादी स्वप्न को साकार करना ही गणेश शंकर विद्यार्थी को सच्ची श्रद्धांजलि- सीतराम येचुरी
एएसपी ने दिए निर्देश
एएसपी ने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने, ठंड के मौसम में कुहासे के कारण सम्भावित अपराध की सम्भावनाओं के बाबत रात्रि गश्ती बढ़ाने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.