मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में तेल और पानी कभी एक नहीं हो सकता है. लालू और नीतीश की जोड़ी तेल पानी वाली है, ये आपको डुबोने वाला है.
अमित शाह का लालू- नीतीश पर निशाना: मधुबनी जिले के के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने इस गठबंधन को ठगबंधन बताया और कहा कि यह गठबंधन स्वार्थी है, क्योंकि एक (लालू यादव) को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है और दूसरे (नीतीश कुमार) को खुद प्रधानमंत्री बनना है. शाह ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है.
शिक्षकों की छुट्टियों पर नीतीश सरकार को घेरा : अमित शाह ने शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों स्कूलों में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर दी गई. लेकिन आप लोगों के आक्रोश के कारण उन्हें (नीतीश सरकार) अपना फैसला वापस लेना पड़ा.
मोदी को पीएम बनाने की लोगों से अपील: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री ने मंच से बिहार की जनता को सावधान रहने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो पूरा सीमांचल घुसपैठ से भर जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू की सरकार में हर रोज अपराध बढ़ रहे हैं. यह गठबंधन स्वार्थी है जो बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जा रहे हैं.
'लालू एक्टिव और नीतीश इनएक्टिव': अमित शाह ने कहा कि लालू यादव फिर से एक्टिव हो गए हैं और नीतीश कुमार इनएक्टिव हो गए हैं. लालू जब सक्रिय होते हैं तो आपको पता है कि बिहार में सरकार कैसे चलती है. लालू यादव ने रेलवे में मंत्री रहते अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया. इसको लेकर केस भी चल रहा है.
UPA का नाम बदलने का अमित शाह ने बताया कारण: वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार को मालूम है कि देश के लिए यूपीए ने कुछ नहीं किया है, इसलिए यूपीए के नाम को ही बदल दिया गया. अमित शाह ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, यह वही लालू यादव हैं, जिन्होंने बिहार को सालों पीछे धकेल दिया.
'भारत विश्व में स्थापित': मधुबनी के झंझारपुर में शाह ने जी20 और चंद्रयान की चर्चा भी की और कहा कि पीएम ने इसके जरिए भारत को विश्व में स्थापित किया है. चंद्रयान जब चंद्रमा पर लैंड किया तो मन आनंदित हो उठा. जी0 में पीएम ने हथौड़ा लेकर अफ्रीकन यूनियन को शामिल किया तो सीना गर्व से चौड़ा हो गया. यह भारत के आर्थिक विकास का नक्शा खींचने वाला है. अब तो कई देश भारत के साथ व्यापार करना चाहते हैं, लालायित हैं.
रामचरितमानस विवाद पर अमित शाह का बयान: अमित शाह ने कहा कि रामचरितमानस का अपमान किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कश्मीर में धारा 370 की चर्चा करते हुए कहा कि लालू,नीतीश और कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए इसे बचाकर रखा था. मोदीजी ने इसे समाप्त कर दिया. कश्मीर अब भारत का हमेशा के लिए अंग बन गया है.
लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल: इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने बालू माफियाओं का मुद्दा भी उठाया. साथ ही शराब माफियाओं को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बालू माफिया और शराब माफिया प्रदेश में सक्रिय हैं.. शराब माफिया के चलते लोगों की जान जा रही है.