मधुबनी: जिले के झंझारपुर अनुमंडल आने की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. एनएच-57 से बस एक सड़क से ही अनुमंडल आने दिया जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी से 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी रख रही है.
मजिस्ट्रेट अरुण सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अनुमंडल की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिले के एनएच-57 से सटे एक रास्ते से ही शहर में प्रवेश करने की इजाजत है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जाता है. वही, कैंप कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि 24×7 यहां स्वास्थ विभाग की टीम अलर्ट है. बाहर से आने वाले हर राहगीरों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
कड़ी निगरानी रखी जा रही है
बता दें कि बिहार में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है. साथ ही प्रशासन लॉकडाउन को लेकर काफी अलर्ट है. लोगों की आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.