मधुबनी: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. अखिलेश कुमार सिंह मधुबनी पहुंचे. यहां वो बिहार के पहले सीएम डॉ. श्री कृष्ण सिंह के 150वीं जयंती के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की कामों का जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि एकीकृत बिहार में कई पब्लिक और प्राइवेट उद्योग उन्हीं के कार्यकाल में लगे. इसके साथ ही मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज भी उसी समय बने थे. वो जात- पात से ऊपर उठकर काम करते थे. इसलिए कृष्ण सिंह की 150वीं जयंती पटना में धूमधाम से मनाई जाएगी.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
इस दौरान डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कभी चीनी मिलों का जाल बिछा हुआ था. यहां से 27% चीनी का उत्पादन होता था. लेकिन वर्तमान में विकास पुरुष कहे जाने वाले नीतीश कुमार के शासन में महज 2% चीनी उत्पादन हो रहा है. बिहार के सभी उद्योग बंद हो गए हैं. बाकी बचे बंद होने के कगार पर हैं. वहीं, पटना में जलजमाव को लेकर भी उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.