मधुबनी: होली को लेकर पुलिस विशेष अभियान के तहत दो चार पहिया वाहनों को जब्त करने के साथ ही भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें...2024 तक पटनावासी कर सकेंगे मेट्रो की सवारी, दोनों कॉरिडोर के काम में तेजी
531 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद
झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि होली पर्व को लेकर पुलिस काफी सख्ती बरत रही हैं. झंझारपुर आरएस थाना पुलिस ने बेहट गांव से एक स्कार्पियो में 59 कार्टन में 1770 बोतल में कुल 531 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को देखते ही चालक भागने में सफल रहा. वहीं, लखनौर थाना ने गुप्त सूचना पर पूरे गांव के रामबन स्थित रामप्रीत दास के घर पर बोलेरो से शराब की खेप उतारते हुए पुलिस ने पकड़ा.
ये भी पढ़ें...बिहार में मिले कोरोना के 195 नए मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1,115
पुलिस को देखते ही अपराधी फरार
पुलिस को देखते ही शराब तस्कर अवधेश राउत और गृहस्वामी रामप्रीत दास फरार हो गये. पुलिस ने घर में मौजूद सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बोलेरो वाहन समेत भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की.