ETV Bharat / state

मधुबनी में 784 बोतल अवैध शराब बरामद, 2 गिरफ्तार - दो गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झंझारपुर वार्ड संख्या 13 से कुल 784 बोतल शराब की बरामदगी की. मौके से पुलिस ने एक महिला सहित दो शराब कारोबारियों की भी गिरफ्तारी की. जबकि मुख्य आरोपी के घटनास्थल से फरार होने की खबर है. बताया जा रहा है कि कारोबारी पहले भी शराब मामले में तीन बार जेल जा चुका है.

मधुबनी
मधुबनी
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:43 AM IST

मधुबनी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बार फिर भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस को घटनास्थल से एक महिला समेत दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
झंझारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत झंझारपुर वार्ड संख्या 13 निवासी पवन मंडल के आवासीय मकान पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां, झोपड़ी में रखे पुआल के नीचे से अंग्रेजी और देसी शराब की बरामदगी की गई. साथ ही मौके से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं, मुख्य आरोपी शराब कारोबारी नरेश मंडल और उसका एक साथी घटनास्थल से भागने में सफल रहा.

मधुबनी
झंझारपुर इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह

'घटनास्थल से मुख्य कारोबारी हुआ फरार'
फुलपरास सह झंझारपुर इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर झंझारपुर थाना और झंझारपुर अनुमंडल पुलिस बल की ओर से छापेमारी की गई. जिसमें नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी पवन मंडल के घर से कुल 784 बोतल शराब की बरामदगी की गई. जिसमे 193 लीटर अंग्रेजी और 138 लीटर देसी शराब के साथ पवन मंडल की पत्नी मधु देवी और बद्री मंडल की गिरफ्तारी की गई. जबकि मुख्य कारोबारी नरेश मंडल अपने एक सहयोगी के साथ भागने में सफल रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छापेमारी से शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि पुलिस बल की ओर से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि झंझारपुर थाना क्षेत्र में कारोबारी शराब की बड़ी खेप लाने की फिराक में है. पुलिस ने 4 दिन पहले ही जिले के सुकेत के एक ईंट-भट्ठे से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया था. हालांकि, पुलिस टीम की ओर से की जा रही लगातार छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

मधुबनी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बार फिर भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस को घटनास्थल से एक महिला समेत दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
झंझारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत झंझारपुर वार्ड संख्या 13 निवासी पवन मंडल के आवासीय मकान पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां, झोपड़ी में रखे पुआल के नीचे से अंग्रेजी और देसी शराब की बरामदगी की गई. साथ ही मौके से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं, मुख्य आरोपी शराब कारोबारी नरेश मंडल और उसका एक साथी घटनास्थल से भागने में सफल रहा.

मधुबनी
झंझारपुर इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह

'घटनास्थल से मुख्य कारोबारी हुआ फरार'
फुलपरास सह झंझारपुर इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर झंझारपुर थाना और झंझारपुर अनुमंडल पुलिस बल की ओर से छापेमारी की गई. जिसमें नगर पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी पवन मंडल के घर से कुल 784 बोतल शराब की बरामदगी की गई. जिसमे 193 लीटर अंग्रेजी और 138 लीटर देसी शराब के साथ पवन मंडल की पत्नी मधु देवी और बद्री मंडल की गिरफ्तारी की गई. जबकि मुख्य कारोबारी नरेश मंडल अपने एक सहयोगी के साथ भागने में सफल रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छापेमारी से शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि पुलिस बल की ओर से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि झंझारपुर थाना क्षेत्र में कारोबारी शराब की बड़ी खेप लाने की फिराक में है. पुलिस ने 4 दिन पहले ही जिले के सुकेत के एक ईंट-भट्ठे से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया था. हालांकि, पुलिस टीम की ओर से की जा रही लगातार छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.