मधुबनी: महमदपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मधुबनी के एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने यह जानकारी दी.
अब तक हो चुके हैं 16 गिरफ्तार
मधुबनी के एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने खुलासा करते हुए बताया कि मछली मारने के विवाद को लेकर यह घटना घटी थी. जिसमें 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद से इस घटना को राजनीतिक देने की कोशिश हो रही है. एसपी ने एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की. जिसमें आज मुख्य आरोपी प्रवीण झा सहित 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. अब तक कुल 16 लोगों काे गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: मधुबनी: महमदपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा सहित 6 गिरफ्तार
क्या है मधुबनी गोलीकांड?
होली के दिन 29 मार्च को मधुबनी के बेनीपट्टी के महमदपुर गांव में एक ही परिवार के पांच भाइयों की हत्या कर दी गई थी. इसमें एक पक्ष के 10-12 लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर दिनदहाड़े गोलियां बरसा दीं. इस घटना में दूसरे पक्ष के तीन लोगों की मौत घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई थी. जबकि दो अन्य घायलों की मौत इलाज के दौरान हो गई. इस हत्याकांड में एक ही परिवार के तीन सहोदर भाई और उनके दो चचेरे भाई की मौत हो चुकी हैं.
पढ़ें: मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु
पढ़ें: मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड