मधुबनीः कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, लॉक डाउन में हवेली मस्जिद में जमात में जमा हुए भीड़ को हटाने गई पुलिस पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस वालों और उपद्रवियों के बीच जमकर झड़प हो गई थी.
पुलिस पर मस्जिद से पथराव
वहीं, झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने बताया कि अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव की घटना में पुलिस ने 50 नामजद और 2 सौ पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक ही परिवार के एक महिला सहित 4 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं.
फायरिंग मामले में 4 व्यक्ति को गिरफ्तार
पुलिस के सख्ती बरती जाने के बाद गिदरगंज गांव में सन्नता पसरा हुआ है. जमात के लिए कुछ मौलवी नेपाल से गिदरगंज आये हुए थे. पथराव के समय मस्जिद में चार मौलवी मौजूद थे. पुलिस ने चारों मौलवी को गिदरगंज से जांच केलिए पीएचसी अंधराठाढ़ी भेजी है.