ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर के साथ 2 नेपाली तस्कर गिरफ्तार - etv bharat news

मधुबनी में इंडो-नेपाल सीमा (smuggling on Indo Nepal border) पर ब्राउन शुगर के साथ 2 नेपाली तस्करों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये तस्करों के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

2 Nepalese smugglers arrested with brown sugar on Indo-Nepal border
इंडो-नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर के साथ 2 नेपाली तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 11:03 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी (smuggling on Indo Nepal border ) रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 18 वीं बटालियन अर्राहा बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार (2 Nepali smugglers arrested with brown sugar) किया है. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने दोनों युवकों से पूछताछ की और उन्हें जयनगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. जहां दोनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.

ये भी पढे़ं- मोतिहारी में बोलेरो से 180 किलो गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

इस पूरे मामले में अर्राहा बीओपी प्रभारी अतुल कुमार मौर्य ने बताया कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उप निरीक्षक मित्रा सिंह के नेतृत्व में शिंडे अम्बार दास, ब्रजेश कुमार मिश्र, आर पेरुमल राज, राजेश कुमार, धीरज कुमार रजक, तपस्य नंद शर्मा, रौशन कुमार, अजीत कुमार, हिरदेश जंधेल, अभिषेक शरण एवं भग्न हंसदा के द्वारा अर्राहा गांव के समीप बार्डर पिलर संख्या 268/02 के पास गश्ती कर रहे थे. जहां से दो तस्करों को पकड़ा गया है.

उन्होंने बताया कि एक नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश किये. जिनकी मोटर साइकिल रोककर जवानों ने तलाशी ली और पूछताछ की तो दौरान दोनों नेपाली युवक के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर नेपाल के सिरहा जिले के मिरचैया गांव निवासी श्याम कुमार कामत पिता नथू कामत और उमेश मंडल पिता धोना मंडल हैं. दोनों गिरफ्तार युवक को जयनगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया.

ये भी पढे़ं- मधुबनी में 1760 बोतल शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी (smuggling on Indo Nepal border ) रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 18 वीं बटालियन अर्राहा बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार (2 Nepali smugglers arrested with brown sugar) किया है. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने दोनों युवकों से पूछताछ की और उन्हें जयनगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. जहां दोनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.

ये भी पढे़ं- मोतिहारी में बोलेरो से 180 किलो गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

इस पूरे मामले में अर्राहा बीओपी प्रभारी अतुल कुमार मौर्य ने बताया कि भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उप निरीक्षक मित्रा सिंह के नेतृत्व में शिंडे अम्बार दास, ब्रजेश कुमार मिश्र, आर पेरुमल राज, राजेश कुमार, धीरज कुमार रजक, तपस्य नंद शर्मा, रौशन कुमार, अजीत कुमार, हिरदेश जंधेल, अभिषेक शरण एवं भग्न हंसदा के द्वारा अर्राहा गांव के समीप बार्डर पिलर संख्या 268/02 के पास गश्ती कर रहे थे. जहां से दो तस्करों को पकड़ा गया है.

उन्होंने बताया कि एक नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश किये. जिनकी मोटर साइकिल रोककर जवानों ने तलाशी ली और पूछताछ की तो दौरान दोनों नेपाली युवक के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर नेपाल के सिरहा जिले के मिरचैया गांव निवासी श्याम कुमार कामत पिता नथू कामत और उमेश मंडल पिता धोना मंडल हैं. दोनों गिरफ्तार युवक को जयनगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया.

ये भी पढे़ं- मधुबनी में 1760 बोतल शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.