मधुबनी: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. साथ ही मधुबनी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. इसी क्रम में रविवार को जिले में फिर 14 कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. इससे पूर्व शनिवार की शाम 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
जानकारी के मुताबिक प्रवासी व्यक्तियों के आने से संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. शहरवासियों पर लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. लोग काफी डरे-सहमे हुए हैं. मधुबनी शहर में दो सहित कई प्रखंडों में भी पॉजिटिव केस पाया गया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना संक्रमण का विवरण इस प्रकार है, बेनीपट्टी से 27 वर्षीय युवक, कटैया से 24 वर्षीय युवक, बसेठ से 24 वर्षीय युवक, सुंदरपुर से 18 वर्षीय संक्रमित युवक की पहचान हुई है.
जिलाधिकारी की अपील
साथ ही जिले के मंगरौनी में 46 वर्षीय पुरूष, मधुबनी शहर में 27 और 28 वर्षीय युवक, अर्घवा से 25 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय पुरूष, बासोपट्टी से 35 वर्षीय पुरूष, मढ़िया से 25 वर्षीय युवक और सिरहि से 25 वर्षीय युवक संक्रमित युवक की पहचान हुई है. गौरतलब है कि जिले में 14 मई तक कुल 1277 सैम्पलों की जांच की गई थी. जिसमें 1065 केस निगेटिव पाए गए थे. वहीं, 181 रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. जिलाधिकारी बार-बार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.