मधुबनी: गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी कमल नारायण ठाकुर का निधन 105 वर्ष की उम्र में हो गया. उनके तीन बेटे और पांच बेटी हैं. स्वतंत्रता सेनानी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. उनको पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांघी ने ताम्र पत्र प्रदान किया था. दो बार राष्ट्रपति ने भी सम्मानित किया था.
बड़े भाई भी थे स्वतंत्रता सेनानी
उनके बड़े भाई रूप नारायण ठाकुर भी स्वतंत्रता सेनानी थे. जिनकी मृत्यु दस वर्ष पहले हुई थी. उनके निधन पर झंझारपुर आरएस ओपी पुलिस पदाधिकरी और बीडीओ ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी.
कई ग्रामीण रहे मौजूद
उनके निधन पर बैद्यनाथ ठाकुर, पूर्व मुखिया देवस्वरूप ठाकुर, अशोक झा, श्रवण ठाकुर, अशोक ठाकुर, संतोष कुमार झा, सोनू झा, छेदु ठाकुर, मांगन, भगवान जी झा, पूर्व सरपंच सूर्य नारायण झा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कमल बाबू गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के दिल में थे और रहेगें.