मधुबनी(झंझारपुर): जिले में स्कॉर्पियो और एक अज्ञात वाहन में हुए भीषण टक्कर में स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई. टक्कर इसकी जोरदार थी स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. पुलिन ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान मधेपुर निवासी स्वर्गीय बमभोला मंडल का पुत्र बलराम मंडल के रूप में हुई है.
झंझारपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर सिमरा के पास हुई. जिसमें स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चालक गाड़ी में फंसा कराह रहा था. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा काट कर उसे बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया. दरभंगा में डॉक्टरों ने उसे जबाव दे दिया. जिसके बाद पटना के ले जाने के क्रम में हाजीपुर के पास उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर था. सिमरा के पास एक अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.