मधेपुरा: जिले में कानून को ताक में रखते हुए अवैध हथियार लहराकर डांस का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. हथियार लेकर भीड़ में डांस करने का वीडियो मूर्ति विसर्जन के दौरान का है. हैरत की बात तो ये है कि हर बार जिले में सरस्वती पूजा के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की बात की जाती है. लेकिन ये सब सिर्फ कागज पर ही सिमट कर रह जाती हैं.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा: उत्तर बिहार का 'आतंक' पांचू दास समेत पांच अपराधियों की गिरफ्तारी
कानून की जमकर उड़ी धज्जियां
इतना ही नहीं सरकार के आदेश पर पुलिस और लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना और कानून विरोधी कार्य नहीं हो सके. लेकिन मूर्ति विसर्जन के दौरान सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ पंचायत के भगवानपुर गांव में सभी नियम कानून धरे के धरे रह गए. खुलेआम अवैध हथियार के साथ शराब के नशे में धुत होकर युवाओं ने जमकर खुल्लेआम घंटों बीच सड़क पर अश्लील भोजपुरी गाना पर थिरकते रहे.
जमकर लहराए हथियार
बता दें कि शनिवार को एका एक साहूगढ़ पंचायत के भगवान गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हथियार लेकर डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में सड़क पर डांस करने वाले दर्जनों युवाओं के बीच दो लड़कों को हाथ में बड़े-बड़े हथियार लेकर डांस करते हुए देखा जा रहा है. लोगों का दावा है कि ये वीडियो और फोटो साहूगढ़ पंचायत के भगवानपुर गांव का ही है.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
हालांकि, ईटीवी भारत ऐसे वायरल वीडियो और फोटो की पुष्टि नहीं करता है. सवाल उठता है कि जब शांति समिति की बैठक में डीजे नहीं बजाने और भीड़ जमा करने पर प्रशासन ने रोक लगाया गया था. तो फिर हर जगह खुल्लेआम मूर्ति विसर्जन के दौरान कैसे एक जगह इतनी भीड़ जमा होकर डीजे के धुन पर युवाओं का डांस होता रहा. इस दौरान कहीं भी पुलिस और प्रशासन के लोग नजर नहीं आये.
एसपी ने जांच के दिए आदेश
वहीं, एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही हथियार लेकर डांस करने वाले युवाओं को चिन्हित कर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि कब तक कार्रवाई होती है.