मधेपुरा: लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके लिए सभी जिलों का प्रशासन ठोस कदम उठा रहा है. लेकिन बिहार के मधेपुरा में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां कई ऐसी जगह हैं, जहां पीएम मोदी और सीएम नीतीश के विकास कार्यों के पोस्टर अभी भी लगे हुए हैं.
ईटहरी प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी होर्डिंग और उसके ठीक बगल वाली सड़क के पर मुख्यमंत्री नीतीश का पोस्टर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन कर रहा है. वहीं, ये पोस्टर सीओसी (कोड ऑफ कंडक्ट) का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का दायित्व निभाने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के सुस्त रवैये की पोल खोल रहे हैं.
तीसरे चरण में होना है मतदान
मधेपुरा लोकसभा में क्षेत्र में तृतीय चरण में मतदान होगा. इसके लिये प्रशासन जहां पूरी तैयारी में जुट गया है. वहीं, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं, पीएम और सीएम के पोस्टर के बारे में जब बनमा ईटहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी से सवाल किया गया, तो उन्होंने पहले इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की. इसके बाद प्रखंड के सामने होने की बात पर जांच कर कार्रवाई की बातें कहीं.