मधेपुरा: एनएच 107 स्थित राजपुर गांव के पास से सीएसपी संचालक महेश कुमार से हथियार के बल पर लूटपाट की गयी थी. 2 लाख 90 हजार 5 सौ रुपये लूट लिए गए थे. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लूटकांड के मामले में गिरफ्तारी
लूट में शामिल दो अपराधी को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूट की 32 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लूट की घटना के तुरंत बाद सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. और टेक्निकल सेल की सहयोग से लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए लूट में शामिल दो अपराधी रूपेश कुमार और रवि कुमार को कुमारखंड थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- उमेश कुशवाहा बने JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष, 'लव-कुश समीकरण' को साधने की कवायद
पुलिस को मिली सफलता
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूट की घटना में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. गिरफ्तार रूपेश के पास से 20 हजार और रवि कुमार के पास से 12 हजार रुपये बरामद हुए हैं. बता दें कि मधेपुरा सदर प्रखंड के धुरगांव के सीएसपी संचालक महेश कुमार 8 दिसम्बर को भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा से 2 लाख 90 हजार 5 सौ रुपये निकालकर घर जा रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.